नहाते समय ना करें ये गलतियां वरना चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

नहाते समय अगर आप कुछ खास गलतियां करते हैं तो इससे आपके बालों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में।

आमतौर पर गलती हर कोई करता है लेकिन नहाते समय कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो आप पर ही भारी पड़ सकती हैं। डेली लाइफ में नहाना सबसे ज़रूरी काम है और इस ज़रूरी काम को करते वक़्त आप कुछ गलतियां करते हैं। अगर नहाते समय इन गलतियों से बचना चाहते हैं तो पढ़ें।

गीले बालों को ना लपेटे तौलिये में:
ज़्यादातर लोग नहाने के बाद बालों में तौलिया लपेट कर निकलते हैं। उनकी जानकारी के लिए बता दें कि बालो में तौलिया लपेटने से बाल कमज़ोर हो जाते है और बाल टूटने भी लगते हैं।

लूफे को न छोड़े गीला:
नहाने के बाद लूफे को गीला नहीं छोड़ना चाहिए। इसको गीला छोड़ने से इसमें बैक्टीरिया आसानी से पैदा हो जाते हैं और बेक्टिरियल इन्फेक्शन होने के आसार बढ़ जाते हैं। जिससे आपको खतरा हो सकता है।

रोज़ शैम्पू का इस्तेमाल ना करें:
अगर बाहर निकलते वक़्त बाल खुले हैं तो उनका धूल मिट्टी से गन्दा होना लाज़मी है। कुछ लोग इस वजह से बालों में रोज़ शैम्पू करते हैं। बता दें बाल को सिर्फ पानी से रोज़ धो सकते हैं पर बालों में रोज़ शैम्पू नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बालों की जड़ें कमज़ोर हो जाती हैं।

शरीर को सुखाकर माइश्चराइजर लगाना:
अगर शरीर को अच्छी तरह सुखाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन में नमी आने की बजाए रुखापान आएगा। मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका है, गीले शरीर पर ही इसे हल्के हाथों से लगाया जाए।

ऐसे ना करें शैम्पू का इस्तेमाल:
अच्छे से अच्छा शैंपू लगाने के बाद भी आपके बाल झड़ रहे हैं तो शैंपू लगाने के तरीके को बदलकर देखिए। शैंपू को बालों की लंबाई में लगाना चाहिए। कभी भी इसे जड़ों में नहीं लगाना चाहिए।

पूरे बालों में कंडिशनर का इस्तेमाल न करें:
बालों में कंडिशनर करना अच्छा है पर उसको सिर्फ बालों के सिरों पर ही लगाना चाहिए। बालों की जड़ों पर कंडिशनर लगाने से बाल कमज़ोर हो जाते हैं।

×Close
×Close